वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अहम मुद्दे पर बदलाव का संकेत देते हुए कहा है कि वे आव्रजन से जुड़े विधेयक में बदलाव करने के लिए तैयार हैं। इस बदलाव से अमेरिका में अवैध तौर पर रह रहे कुछ लोगों को कानूनी दर्जा मिल जाएगा और बचपन में अवैध तौर पर अमेरिका लाए गए लोगों के लिए नागरिकता का रास्ता खुल जाएगा।
मंगलवार रात कांग्रेस को संबोधित करने से पहले खबर वाचकों के साथ दोपहर के भोज के दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से समझौता हो तो यह समय आव्रजन विधेयक के लिए सही समय है। इस चर्चा की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर एपी के समक्ष ट्रंप के इस बयान की पुष्टि की।
ट्रंप ने स्वयं को आव्रजन को लेकर कड़ा रुख रखने वाले व्यक्ति के तौर पर अपना प्रचार किया था। प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर एक दीवार बनाने और निर्वासन बढ़ाने का संकल्प लिया था। हालांकि ट्रंप ने आव्रजकों को निर्वासन से बचाने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से जारी शासकीय आदेशों के खिलाफ अपना रुख दोहराया। (भाषा)