वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया की मिसाइल पेलोड क्षमताओं पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मंजूरी दी है। व्हाइट हाउस ने एक वक्तव्य जारी कर जानकारी दी।
ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से फोन पर बात की। इस बातचीत में दोनों नेता संयुक्त सैन्य क्षमताओं को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं। यह प्रतिबंध हटने से दक्षिण कोरिया अब अमेरिका से करोड़ों रुपए के हथियार खरीद सकता है।
इससे पहले रविवार को उत्तर कोरिया ने एक उच्च तकनीक और अत्याधिक क्षमता वाले हाइड्रोजन बम का सफलतापूर्वक परीक्षण करने का दावा किया था।
उत्तर कोरिया की ओर से किए गए इस परीक्षण को लेकर वैश्विक स्तर पर उसकी काफी आलोचना भी हुई। इस परीक्षण के बाद अमेरिका ने उत्तर कोरिया को सैन्य प्रतिक्रिया की चेतावनी भी दी है। (वार्ता)