Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रंप की ईरान को दूसरी चेतावनी, दोबारा हमला किया तो करेंगे सबसे भीषण हमला

हमें फॉलो करें ट्रंप की ईरान को दूसरी चेतावनी, दोबारा हमला किया तो करेंगे सबसे भीषण हमला
, रविवार, 5 जनवरी 2020 (11:48 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को ईरानी को दूसरी बार चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि अमेरिका पर हमला किया गया तो ईरान पर अब तक का सबसे भीषण हमला करेंगे।
 
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'उन्होंने हमला किया और हमने उसका जवाब दिया। अगर वो फिर से हमला करेंगे, जो कि मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वो ना करें तो हम उन पर और जोरदार हमला करेंगे जैसा अब तक कभी नहीं हुआ।'

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में कहा, अगर ईरान बदला लेगा तो अमेरिका अपनी नयी तकनीकों वाले सैन्य उपकरणों का बिना किसी झिझक इस्तेमाल करेगा।
 
webdunia
ट्रंप ने आज सुबह भी ट्वीट कर ईरान को चेतावनी दी थी कि अमेरिकी सेना ने ईरान के 52 ठिकानों की पहचान कर ली है, और अगर ईरान किसी भी अमेरिकी संपत्ति या नागरिक पर हमला करता है तो वह इन पर बहुत तेजी से और बहुत विध्वंसक हमला करेगा।
 
webdunia
इस बीच इराक में हशद अल शाबी सैन्य नेटवर्क का एक कट्टर ईरान समर्थक धड़ा काताएब हिजबुल्ला ने इराकी सुरक्षा बलों को सचेत किया है कि वे सैन्य ठिकानों में अमेरिकी बलों से दूर रहें। समूह ने कहा, 'हम देश में सुरक्षा बलों से कहते हैं कि वे रविवार को शाम पांच बजे (भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे) से अमेरिकी ठिकानों से कम से कम 1000 मीटर दूरी पर रहें।'
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी सेना ने एक दिन पहले ही ईरानी सेना के टॉप कमांडर सुलेमानी की हवाई हमले में हत्या कर दी थी। इसके बाद ईरान ने चेतावनी दी थी कि वह अमेरिका से इसका बदला लेगा।
 
इसके बाद ईरान ने मस्जिद में लाल झंडा फहराकर युद्ध का ऐलान कर दिया। शनिवार रात को ईराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर ईरान की तरफ से मिसाइलों से हमला किया गया। ईराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ये मिसाइलें दागी गईं। मिसाइलों से यह हमला ग्रीन जोन में किया गया। यहां अंतरराष्ट्रीय कार्यालय और दूतावास हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका ईरान युद्ध की आहट, लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम