वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुलिस पर की हालिया टिप्पणी का बचाव करते हिुए कहा कि राष्ट्रपति उस समय मजाक कर रहे थे। ट्रंप ने पुलिस को संदिग्धों को स्थानांतरित करते समय नरमी न बरतने की सलाह दी थी।
पिछले सप्ताह अपनी न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान ट्रंप ने पुलिस अधिकारियों से कहा था कि कृपया नरमी न बरते। उन्होंने कहा था कि कुछ अधिकारी संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार करते समय बहुत विनम्र व्यवहार करते हैं।
ट्रंप ने कहा था, 'जैसे कि आप किसी को कार में बैठाते हैं और आप उनका सिर बचाते हैं, आपको पता है, (ट्रंप ने अपने सिर हाथ रखते हुए कहा) जैसे आप अपना हाथ उनके सिर पर रख लेते हैं। मैं कहता हूं कि आप अपना हाथ हटा सकते हो, ठीक है?'
उनकी इस टिप्पणी के बाद उनके आलोचकों ने आरोप लगाया था कि राष्ट्रपति पुलिस को बर्बरता से पेश आने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह मजाक कर रहे थे।' (भाषा)