Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Trump के टैरिफ ने बढ़ाया दुनिया का टेंशन, व्हाइट हाउस की तरफ देख रहे 50 से ज्यादा देश

Advertiesment
हमें फॉलो करें trump tariff

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (08:38 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद वैश्विक व्यापार में उथल-पुथल मच गई है। दुनिया टेंशन में है कि वो मंदी की मार झेल सकती है। इसी बीच अमेरिका के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की तरफ से बताया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ लागू करने की घोषणा के बाद से 50 से ज्यादा देशों ने बातचीत शुरू करने के लिए व्हाइट हाउस से संपर्क किया है। वे ट्रंप से बातचीत का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि टैरिफ की वजह से अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। बाजार में मंदी की आसार नजर आने लगे हैं।

ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट ने कहा कि जब से डोनाल्ड ट्रंप ने देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उसके बाद से 50 से ज्यादा देशों ने अमेरिका के साथ बातचीत शुरू कर दी है। इसकी वजह से ट्रंप की ताकत में और भी इजाफा हो गया है। हालांकि, बेसेन्ट और बाकी अधिकारी ने उन देशों के नामों का खुलासा नहीं किया है। एक साथ कई देशों के साथ में बातचीत करना ट्रंप के प्रशासन के लिए एक चुनौती बन सकता है।

वैश्विक बाजार में आई गिरावट : डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह नहीं चाहते कि वैश्विक बाजार में गिरावट आए, लेकिन वह काफी चिंतित नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि कभी-कभी आपको कुछ ठीक करने के लिए दवा लेनी पड़ती है। ट्रंप ने कहा कि मैंने यूरोपीय, एशियाई और पूरी दुनिया के कई नेताओं से बात की। वे एक समझौते पर पहुंचने के लिए बेताब हैं और मैंने कहा, हम आपके देश के साथ घाटा नहीं करने जा रहे हैं। हम ऐसा नहीं करने जा रहे हैं, क्योंकि मेरे लिए घाटा एक नुकसान है।

कोरोना के बाद अमेरिकी बाजार में सबसे बड़ी गिरावट : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने टैरिफ कदम पर जोर देते हुए रेसिप्रोकल टैरिफ को एक सुंदर चीज कहा है। उन्होंने कहा कि इसका एक दिन सभी अमेरिकियों को एहसास होगा। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का चीन यूरोपीय संघ और कई अन्य देशों के साथ भारी वित्तीय घाटा है। इस समस्या को ठीक करने का एकमात्र तरीका टैरिफ है। यह अब अमेरिका में कई अरब डॉलर ला रहा है। ट्रंप ने कहा कि कडवा घूंट पीना पडता है, दूसरे देश हमारे साथ व्यापार संतुलित नहीं करेंगे तो ऐसा ही होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भगवा झंडा लेकर दरगाह पर चढ़े युवक, रामनवमी के जुलूस के बीच लगाए नारे