वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को धमकी देते हुए कहा कि अगर सीनेट ने उनके उम्मीदवारों की पुष्टि नहीं की तो वे कांग्रेस भंग कर देंगे, क्योंकि उनकी गैरमौजूदगी में प्रशासन के कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।
ट्रंप ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर सदन ने उस स्थगन को नहीं माना तो फिर मैं दोनों सदनों को स्थगित करने के अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करूंगा। सीनेट के उनके कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक उम्मीदवारों की पुष्टि न करने पर खीझ जाहिर करते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर प्रतिनिधि सभा और सीनेट का सत्र नहीं चल रहा है तो वे मध्यावकाश में नियुक्तियां करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ट्रंप ने आरोप लगाया कि दलगत बाधाओं के कारण उनके 129 नामित उम्मीदवार सीनेट में अटके हैं। उन्होंने यह आरोप लगाने के साथ ही कहा कि इनमें से कई सदस्यों को इसलिए नामित किया गया है ताकि वे कोरोना वायरस संकट और उसके परिणामस्वरूप आर्थिक चुनौतियों का सामना करने में मदद कर सकें। (भाषा)