Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यरुशलम को इसराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देंगे ट्रंप

Advertiesment
हमें फॉलो करें यरुशलम को इसराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देंगे ट्रंप
वाशिंगटन , बुधवार, 6 दिसंबर 2017 (10:22 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यरुशलम को इसराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने की घोषणा करेंगे। साथ ही वह विदेश मंत्रालय को आदेश देंगे कि अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से यरुशलम लाने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
 
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उनके अनुसार ट्रंप बुधवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे अपनी रणनीति के साथ यरुशलम संबंधी घोषणा कर सकते हैं।
 
ट्रंप की यरुशलम पर लंबे समय से प्रत्याशित घोषणा की पूर्वसंध्या पर एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति कहेंगे कि अमेरिकी सरकार यरुशलम को इसराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देती है। वह इसे ऐतिहासिक वास्तविकता को पहचान देने के तौर पर देखते हैं। यरुशलम प्राचीन काल से यहूदी लोगों की राजधानी रहा है और आज की वास्तविकता यह है कि यह शहर सरकार, महत्वपूर्ण मंत्रालयों, इसकी विधायिका, सुप्रीम कोर्ट का केंद्र है।
 
अपने बयान में ट्रंप तेल अवीव से अमेरिकी दूतावास को यरुशलम स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए विदेश मंत्रालय को आदेश भी देंगे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूट्‍यूब में नौकरी का मौका, निकलेंगी बंपर भर्तियां