Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रंप की हमास को धमकी, रद्द हो सकता है संघर्षविराम समझौता

Advertiesment
हमें फॉलो करें Donald Trump

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 (08:50 IST)
Israel Hamas ceasefire : हमास द्वारा इजराइली बंधकों की रिहाई में देरी से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खासे नाराज हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमास सभी बंधकों को शनिवार दोपहर तक रिहा नहीं करता है तो इजराइल और हमास के बीच हुआ संघर्षविराम समझौता रद्द कर दिया जाना चाहिए।
 
ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह अंततः इजराइल पर निर्भर करता है। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शेष बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो तबाही आ जाएगी।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें आशंका है कि कई लोग मारे गए हैं। हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा कि यह मैं अपनी तरफ से बोल रहा हूं। इजराइल इससे असहमत भी हो सकता है।
 
हमास का इजराइल पर आरोप : हमास ने इजराइल पर युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह शनिवार को बंधकों को मुक्त किये जाने में देरी करेगा। इधर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बंधकों की रिहाई में देरी संबंधी हमास की घोषणा के मद्देनजर सुरक्षा अधिकारियों से परामर्श कर रहे हैं।
 
अब तक कितने बंधक रिहा : पिछले महीने युद्ध विराम समझौता लागू होने के बाद से दोनों पक्षों ने पांच बार बंधकों एवं कैदियों की अदला-बदली की है, जिसमें 21 बंधकों और 730 से अधिक कैदियों को रिहा किया गया है। अगली अदला-बदली शनिवार को निर्धारित है, जिसमें सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों के बदले तीन इजराइली बंधकों को रिहा किया जाना था।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

थरूर ने मुंबई और पठानकोट हमलों को बताया विश्वासघात, कहा पाकिस्तान से निर्बाध वार्ता संभव नहीं