पेरिस/वाशिंगटन। अमेरिका में गत वर्ष हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अपने चुनावी अभियान के रूस से कथित संबंधों को लेकर आलोचना का सामना कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण देंगे लेकिन अभी उसके लिए उपयुक्त समय नहीं है।
अमेरिका में गत वर्ष हुए राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूसी हस्तेक्षप को लेकर ट्रंप की आलोचना होती रही है।
जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में गत सप्ताह संपन्न हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान ट्रंप और पुतिन के बीच पहली बार मुलाकात हुई।
बैठक के दौरान ट्रंप की ओर से पुतिन के सामने कथित रूसी हस्तक्षेप का मुद्दा नहीं उठाने को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी ने रिपब्लिकन राष्ट्रपति ट्रंप की कड़ी आलोचना भी की थी। हालांकि, रूस ने इन आरोपों से इंकार किया है।
गौरतलब है कि ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर हिलेरी क्लिंटन के विषय में जानकारी को लेकर चुनाव प्रचार के दौरान एक रूसी वकील से मिले थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें इस विषय में पहले कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने ने कहा कि वह सीरिया समेत कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर रूस के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। इसलिए वे पुतिन को व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण देंगे। (भाषा)