वाशिंगटन। अमेरिका में गत वर्ष हुए राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत रूस के लिए एक वैश्विक राजनीतिक जीत रही जिस पर वरिष्ठ रूसी अधिकारियों ने अपनी खुशी भी जाहिर की।
वाशिंगटन पोस्ट में अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ रूसी अधिकारियों ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और इस पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।
वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार अमेरिका के साइबर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई। गौरतलब है कि अमेरिका की खुफिया एजेंसी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत में रूस की भूमिका की जांच कर रही हैं। (वार्ता)