वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बेहतरी की कामना की हालांकि उन्होंने उन की सेहत के बारे में सीधे कोई टिप्पणी नहीं की। गौरतलब है कि खबरें आई थीं कि उन की एक गंभीर सर्जरी हुई है।
ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में कहा कि मैं उनके बेहतर होने की कामना करता हूं। साथ ही यह भी कहा कि उत्तर कोरिया के नेता के साथ उनके अच्छे संबंध हैं।
ट्रंप ने कहा कि जैसा कि रिपोर्टों, खबरों में बता रहे हैं कि अगर उनकी हालत वैसी ही है तो यह बहुत ही गंभीर स्थिति है। (भाषा)