वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के अपने समकक्ष शी जिनपिंग को एक पत्र लिखकर दोनों देशों के बीच रचनात्मक संबंध विकसित करने पर जोर दिया है।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा कि ट्रंप ने चीन को एक पत्र लिखा जिसमें आपसी सहयोग से रचनात्मक संबंध विकसित करने की बात की है जिससे दोनों देशों को फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि पत्र में ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने पर बधाई देने के लिए जिनपिंग को धन्यवाद कहा और चीन के लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। (भाषा)