न्यू यॉर्क । अमेरिका में भारत की पहली कांग्रेस सदस्या तुलसी गैबार्ड का कहना है कि भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए दोनों देशों को सुरक्षा और आतंकवाद रोधी मामलों पर जोर दें।
एक वेबसाइट इंडिया वेस्ट डॉट कॉम पर जारी समाचार में कहा गया है कि तुलसी गैबार्ड ने न्यू यॉर्क में 14 जुलाई को भारत के नव नियुक्त राजदूत नवतेज सरना से भेंट की थी। दोनों ही न्यू यॉर्क में फिक्की-आईआईएफए ग्लोबल बिजनेस फोरम की बैठक में मौजूद थे। इस अवसर पर अमेरिकी सांसद तुलसी गैबार्ड का कहना था कि आतंकवाद विरोध पर सहयोग से दोनों देशों के संबंध और अधिक मजबूत होंगे।
दोनों ने पिछले माह अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और डोनल्ड ट्रंप की भेंट पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर सरना ने मलाबार संयुक्त अभ्यास पर भी बातचीत की। दोनों ने देश की राजनीति से इतर अधिकाधिक सैन्य सहयोग पर जोर दिया।