Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

साजिश मामले में तुर्की के 3 पूर्व राजनयिक गिरफ्तार

हमें फॉलो करें साजिश मामले में तुर्की के 3 पूर्व राजनयिक गिरफ्तार
, शनिवार, 27 अगस्त 2016 (17:40 IST)
इस्तांबुल। तुर्की की एक अदालत ने 15 जुलाई को तख्तापलट की विफल कोशिश से संबंधों को लेकर पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला गुल के एक सलाहकार सहित 3 पूर्व शीर्ष राजनयिकों को हिरासत में भेज दिया।
 
सरकारी अनादोलू समाचार एजेंसी ने कहा कि अमेरिका में रहने वाले उपदेशक फतहुल्ला गुलेन से संदिग्ध संबंधों को लेकर मुकदमा शुरू होने से पहले अंकारा की एक अदालत ने गुरकान बालिक, अली फिनदिक और टी. बबली को हिरासत में भेज दिया। फतहुल्ला पर तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप है।
 
बालिक एक जानी-मानी शख्सियत हैं। वे गुल के मुख्य विदेश नीति सलाहकार थे। गुल 2007 से 2014 तक देश के राष्ट्रपति रहे जिनके बाद रेचप तैयप अर्दोआन को सत्ता मिली।
 
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु के विदेश मंत्री रहने के लंबे कार्यकाल के दौरान उनके साथ भी काम किया है। बबली कनाडा में राजदूत रह चुके हैं जबकि फिनदिक कोस्टारिका के राजदूत रहे हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आभासी दुनिया से बढ़ती है प्रतिस्पर्धा, कर्मचारी करते हैं अच्छा प्रदर्शन