बिश्केक। किर्गिस्तान के मुख्य हवाई अड्डे पर घने कोहरे के बीच उतरने का प्रयास कर रहा एक मालवाहक विमान सोमवार को एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कम से कम 32 लोग मारे गए। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
प्रतिकात्मक फोटो
तुर्की एयरलाइंस का यह विमान हांगकांग से कर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक के रास्ते इस्तांबुल जा रहा था।
किर्गिस्तान सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि बोइंग 747 विमान मनास हवाई अड्डे के समीप एक रिहायशी इलाके में गिर गया। देश के आपात सेवा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मारे जाने वाले लोगों में से ज्यादातर नजदीकी गांव डचा-सू के हैं जहां पर विमान स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हादसे में चार पायलट भी मारे गए हैं। (भाषा)