Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तुर्की राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में एर्दोआन को मिली जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Turkish presidential election
, सोमवार, 25 जून 2018 (11:07 IST)
अंकारा। तुर्की राष्ट्रपति चुनावों के पहले दौर में राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने आधे से ज्यादा वोट प्राप्त कर जीत हासिल कर ली है। शीर्ष चुनाव समिति (वायएसके) के प्रमुख सैदी गुवेन ने विस्तृत जानकारी एवं आंकड़ों का ब्यौरा दिए बिना कहा, प्राप्त वैध मतों में राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ है।


सरकारी समाचार एजेंसी ‘अनाडोलू’ द्वारा जारी नतीजे भी वायएसके के आंकड़ों पर आधारित हैं। इनमें भी एर्दोआन को पूर्ण बहुमत मिलने की बात कही गई है। ‘अनाडोलू’ की रिपोर्ट के अनुसार, 99 प्रतिशत वोटों की गिनती के आधार पर एर्दोआन को राष्ट्रपति चुनावों में 52.5 प्रतिशत मत मिले हैं।

वहीं धर्मनिरपेक्ष ‘रिपब्लिकन पीपल्स पार्टी’ (सीएचपी) के उनके प्रतिद्वंद्वी मुहर्रम इन्स को 31.7 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं। वायएसके अंतिम नतीजों की घोषणा शुक्रवार को करेगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्य नाइजीरिया में किसानों पर हमला, 86 लोगों की मौत