वाशिंगटन। अमेरिका में आठ नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के दोनों संभावित उम्मीदवारों डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप के बीच ट्विटर पर बहस छिड़ गई।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से राष्ट्रपति चुनावों में समर्थन मिलने के बाद हिलेरी ने ट्वीट किया कि ओबामा से समर्थन मिलना उनके लिए गर्व की बात है और इससे वह पूरी तरह प्रोत्साहित है।
हिलेरी के इस ट्वीट के बाद ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि ओबामा ने अभी-अभी 'कुटिल' क्लिंटन का समर्थन किया है। वह चार साल और अपनी शासन चलाना चाहते है लेकिन कोई और ऐसा नहीं चाहते हैं।
ट्रंप के इस ट्वीट के तुरंत बाद हिलेरी ने जवाब दिया 'आप अपने ट्विटर खाते को बंद कर दे।' थोड़े ही समय में उनका यह ट्वीट काफी लोकप्रिय हो गया और तीन लाख से ज्यादा लोगों ने इस रीट्वीट किया और 3.70 लाख लोगों ने इसे पसंद किया।
इस ट्विटर जंग में ट्रंप के साथ रिपब्लिकन पार्टी के दूसरे नेता भी जुड़ गए और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष राइन्स प्रीबस ने ट्वीट किया कि क्लिंटन किसी-किसी को डीलीट कुंजी का उपयोग करने आता है तो वह आप है।
ट्रंप ने भी उन पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि आपको और अपके 823 कर्मचारियों को 33 हजार ईमेल डीलीट करने में कितना समय लगा। (वार्ता)