नई दिल्ली। ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जैक डोर्सी ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय मूल के पराग अग्रवाल कंपनी के नए सीईओ होंगे।
बताया जा रहा है कि ट्विटर बोर्ड और डोर्सी ने मिलकर अगले सीईओ का नाम तय किया। अब भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ट्विटर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। पराग वर्तमान में कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (Chief Technology Officer) हैं।
कंपनी का बोर्ड जैक डोर्सी के ट्विटर छोड़ने को लेकर पिछले एक साल से तैयारी कर रहा था। डोर्सी ने अपना आखिरी ट्वीट 28 नवंबर को किया था। उन्होंने लिखा था- 'आई लव ट्विटर'। बताया जा रहा है कि 45 साल के जैक डोर्सी इन दिनों क्रिप्टो करेंसी में खासा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
जानिए कौन हैं Twitter के पूर्व CEO जैक डोर्सी : जैक डोर्सी का जन्म 19 नवंबर 1976 को अमेरिका के सेंट लुइस शहर में हुआ था। जैक ने डु बौर्ग से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी। हाईस्कूल के बाद जैक ने मिसौरी विश्वविद्यालय विज्ञान और प्रौद्योगिकी में दाखिला लिया।
जैक ने 2006 में टि्वटर (Twitter) की शुरुआत की थी। जिस सोशल मीडिया नेटवर्क को उन्होंने खड़ा किया, उसी ने 2008 में उन्हें कंपनी से बाहर कर दिया, लेकिन डोर्सी 7 साल बाद दोबारा कंपनी में लौटे, वो भी प्रमुख बनकर। उन्होंने शुरुआती दिनों में एक प्रोग्रामर के रूप में काम करना शुरू किया था।
उल्लेखनीय है कि कंपनी का बोर्ड जैक डोर्सी के टि्वटर छोड़ने को लेकर पिछले एक साल से तैयारी कर रहा था। डोर्सी ने अपना आखिरी ट्वीट 28 नवंबर को किया था। उन्होंने लिखा था- 'आई लव टि्वटर'। खबरों के अनुसार, जैक डोर्सी इन दिनों क्रिप्टोकरेंसी में खासा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।