sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेरों के बाड़े में कूदा युवक, दो शेर ढेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Chile Santiago Zoo
, सोमवार, 23 मई 2016 (08:08 IST)
सेंटिआगो। चिली के सेंटियागो के चिड़ियाघर में एक युवक खुदकुशी करने के लिए कपड़े उतारकर शेरों के बाड़े में कूद गया। शेरों ने युवक पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया, लेकिन चिड़ियाघर के सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उसकी जान बचा ली। इस दौरान दो शेरों को गोली से मारना पड़ा।
 
फाइल फोटो
चिली की राजधानी सेंटिआगों में स्थित एक चिडि़याघर में शनिवार को घूमने आया युवक शेर के बाड़े में कूद गया। दरअसल, वह आत्‍महत्‍या करने के इरादे से चिडि़याघर आया था। एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, फ्रेंकों लुई फराडा रोमन नामक युवक को शेर के बाड़े में कूदते देख पूरा प्रशासन फौरन हरकत में आ गया। वहां मौजूद सुरक्षा‍कर्मियों ने युवक पर हमला कर रहे दो शेरों को मार गिराया।
 
चिडि़याघर के अधिकारियों का कहना है कि दोनों शेरों ने युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। उन्‍होंने कहा, 'फ्रेंकों अकेले ही चिडि़याघर घूमने आया था। वह शेरों के बाड़े को देखते ही अपने कपड़े उतारकर उसमें कूद गया। हालांकि, पास खड़े लोगों का कहना है कि वह आत्‍महत्‍या करने के इरादे से कूदा था।'
 
युवक के बाड़े में कूदते ही शेरों ने उस पर बुरी तरह से हमला कर दिया। एक शेर उसको खींचते हुए कुछ दूर ले गया और तभी शेरनी ने भी उस पर हमला करना शुरु कर दिया। 
 
चिडि़याघर के निदेशक ने बताया कि दो शेरों को मारने का काम पूरी तरह से प्रोटोकॉल के तहत ही किया गया है। इंसान की जान शेर से कहीं अधिक कीमती है। हालांकि, इस दौरान सुरक्षाकर्मी ने बेहोश करने वाले इंजेक्‍शन भी देने की कोशिश की लेकिन मौके पर न होने के कारण उसे शेर पर गोली चलानी पड़ी। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर : भारत ने लॉन्च किया खुद का 'अंतरिक्ष यान'