Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'हाइमा' से फिलीपींस में भारी तबाही, 12 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Typhoon Haima
बेंगुएट , शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (10:28 IST)
बेंगुएट। फिलीपींस में 'हाइमा तूफान' ने भयानक तबाही मचाई है और इसकी वजह से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस के अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में यहां आने वाला यह सबसे भयानक तूफान है। इसकी वजह से खेतों में बड़े पैमाने पर तबाही मची है और उत्तरी क्षेत्र में हजारों एकड़ खेत बर्बाद हो गए हैं।
 
राष्ट्रीय आपदा जोखिम प्रबंधन समिति के प्रमुख रिकार्डो जलाद ने बताया कि कार्डिलेरा क्षेत्र में ही आठ लोगों की मौत हो गई। कागयान में भयानक बारिश और 225 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आए तूफान की वजह से 50 से 60 हजार हेक्टेयर खेत चौपट हो गए।
 
वर्ष 2013 में हैयान नामक तफान ने यहां तबाही मचाई थी जिसकी चपेट में आकर कम से कम छह हजार लोग मारे गए थे। उस तूफान में अरबों रुपये की संपत्ति का भी नुकसान हुआ था। यह तूफान हांगकांग की तरफ बढ़ रहा है और दोपहर तक इसके वहां पहुंच जाने की उम्मीद है। हाइमा तूफान करीब 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हांगकांग की तरफ बढ़ रहा है।

चीन ने जारी की चेतावनी : चीन ने दक्षिणी शेनझेन शहर में इस तूफान के आने की आशंका के मद्देनजर चेतावनी जारी की है और कार्यालयों, कारोबारी संस्थानों एवं स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि शेनझेन के मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक तूफान के कारण 117 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने का अनुमान है। निवासियों को घरों के अंदर रहने और समूचे शहर में ऐसी स्थिति के लिए बने सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की सलाह दी गई है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनावों में धांधली से जुड़ी ट्रंप की टिप्पणियां हैं खतरनाक: ओबामा