Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टाइफून के कारण जापान एयरलाइंस की 1929 उड़ानें रद्द, तेज हवा के साथ बारिश

हमें फॉलो करें टाइफून के कारण जापान एयरलाइंस की 1929 उड़ानें रद्द, तेज हवा के साथ बारिश
, शनिवार, 12 अक्टूबर 2019 (12:46 IST)
टोकियो। जापान में टाइफून हगिबीस तूफान के मद्देनजर जापान हवाई कंपनी ने 1929 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द की। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को बताया कि जापान एयरलाइंस कॉर्पोरेशन (जेएएल), ऑल निप्पोन एयरवेज (एएनए) और पीच एविएशन ने 262 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कीं जबकि जेएएल और एएनए ने 1667 घरेलू उड़ानें रद्द की हैं।
उल्लेखनीय है कि हगिबीस तूफान शनिवार को ग्रेटर टोकियो सहित प्रशांत तट से टकरा सकता है। जापान की राजधानी टोकियो में फिलहाल तेज हवा के साथ बारिश हो रही है।
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीबा और कनागवा और टोकियो में करीब 45,000 लोगों को टाइफून तूफान के कारण बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। मचीदा में 10,000 लोग बिजली कटौती से परेशान हैं जबकि कनागवा में खराब मौसम के चलते 23,000 लोग प्रभावित हुए हैं। (सांकेतिक चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नरेन्द्र मोदी ने कहा- मतभेद को नहीं बनने देंगे झगड़े की वजह