Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूएई ने 39 हजार पाकिस्तानियों को देश से निकाला

हमें फॉलो करें यूएई ने 39 हजार पाकिस्तानियों को देश से निकाला
, मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (20:03 IST)
रियाद। सउदी अरब ने वीजा उल्लंघन के मामलों में महज चार माह के दौरान तकरीबन 39 हजार पाकिस्तानियों को उनके देश वापस भेज दिया। यहां तक कि एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी को आदेश दिया गया है कि पाकिस्तानियों को देश में दाखिल होने की इजाजत देने से पहले उनकी ‘गहन जांच’की जाए क्योंकि अंदेशा है कि उनमें से कुछ आईएसआईएस के हमदर्द हो सकते हैं।
सउदी गजट ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि रिहायश और कार्य के नियमों के उल्लंघन के मामलों में तकरीबन 39000 पाकिस्तानियों को वापस भेजा गया है। सूत्रों ने अखबार को बताया कि दाएश के इशारे पर कुछ आतंकवादी कार्रवाइयों में कई पाकिस्तानी नागरिकों की संलिप्तता चिंता का विषय है।
 
सूत्रों ने बताया कि बहुत से पाकिस्तानी नशीले पदार्थों की तस्करी, चोरी, जालसाजी और हिंसा के अपराधों में पकड़े गए हैं। इसके मद्देनजर शूरा काउंसिल की सुरक्षिा समिति के अध्यक्ष अब्दुल्ला अल-सदाउन ने सउदी अरब में काम के लिए नियुक्ति से पहले पाकिस्तानियों की ‘गहन जांच’ का आह्वान किया है। अल-सदाउन ने कहा कि अफगानिस्तान से नजदीकी की वजह से पाकिस्तान खुद आतंकवाद से पीड़ित है। तालिबान चरमपंथी आंदोलन ने खुद पाकिस्तान में जन्म लिया था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिजर्व बैंक ने रुपए को अस्थिर होने से बचाया : नीति आयोग