लंदन। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ब्रिटेन के सैन्य प्रमुख जनरल सर पैट्रिक सैंडर्स ने ब्रिटिश सेना को संभावित तीसरे विश्व युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए आगाह किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए तीसरा विश्व युद्ध कभी भी हो सकता है। पैट्रिक सैंडर्स ने कुछ हफ्तों पहले ही ब्रिटिश सेना की कमान संभाली है।
100 दिनों के बाद भी रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का अंत नहीं हुआ है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री दो बाद यूक्रेन की यात्रा कर चुके है। उन्होंने यूक्रेन को हर संभव सहायता देने की घोषणा की है। इसी बीच यूके के नए बने सैन्य प्रमुख जनरल सर पैट्रिक सैंडर्स ने ब्रिटिश सेना को तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी देते हुए हर परिस्थिति में तैयार रहने को कहा है।
उन्होंने कहा कि रूस के द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले ने दुनिया को फिर से असुरक्षा के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। इसलिए ब्रिटैन को एक ऐसी सेना बनाने की जरूरत है जो हर हाल में रूस और उसके साथी देशों को हारने में सक्षम हो।
सैंडर्स ने कहा कि वर्ष 1941 के बाद में ब्रिटेन का पहला सैन्य प्रमुख बना हूं, जिसे यूरोप में संभावित युद्ध के लिए इतनी बड़ी शक्ति से चुनौती मिल रही है। पिछले 300 सालों की बात की जाए तो वर्तमान में हमारे पास सबसे छोटी सेना है। सरकार ने 70 हजार से ज्यादा सैनिकों की कटौती की है, जिसके बाद से मैं सबसे छोटी सेना का नेतृत्व कर रहा हूं। हम सभी को मिलकर नाटो को मजबूत करना होगा और अपनी सेना को अत्याधुनिक और घातक बनाना होगा।