Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूक्रेन से बढ़ा तनाव, रूसी बमवर्षक विमानों ने बेलारूस में उड़ान भरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूक्रेन से बढ़ा तनाव, रूसी बमवर्षक विमानों ने बेलारूस में उड़ान भरी
, रविवार, 6 फ़रवरी 2022 (08:25 IST)
मॉस्को। रूस ने यूक्रेन के साथ तनाव बढ़ने के बीच अपने सहयोगी बेलारूस में लंबी दूरी के परमाणु संपन्न बमवर्षक विमानों को शनिवार को गश्त पर भेजा।
 
रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दो टीयू-22एम3 बमवर्षक विमानों ने बेलारूस की वायु सेना और वायु रक्षा के साथ चार घंटे के अभियान के दौरान अभ्यास किया। इसमें बेलारूस में गश्त करते हुए विमानों ने कई बार उड़ान भरी। बेलारूस की सीमा यूक्रेन के उत्तर से लगती है।
 
यह मिशन ऐसे समय में चलाया गया जब क्रेमलिन ने साइबेरिया तथा सुदूर पूर्वी क्षेत्र से अपने सैनिकों को बेलारूस भेज दिया है। इस तैनाती के साथ यूक्रेन के समीप रूस का सैन्य जमावड़ा बढ़ गया है जिससे पश्चिम देशों की रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने की आशंका बढ़ गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अन्ना हजारे फिर अनशन की राह पर, सीएम उद्धव को लिखा स्मरण पत्र