वाशिंगटन। उत्तर कोरिया के लगातार मिसाइल परीक्षणों से नाराज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को उस पर नए प्रतिबंधों को लगाने के लिए तैयारी कर लेनी चाहिए।
ट्रंप ने यह बात सुरक्षा परिषद के देशों के राजदूतों के साथ सोमवार को लंच से पहले कही। उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद सीरिया में हाल ही में हुए रासायनिक हथियारों के हमले को रोकने में असफल रही थी जोकि बेहद निराशाजनक था।
उन्होंने कहा, 'अब जब उत्तर कोरिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है तो सुरक्षा परिषद को इस पर गंभीरता से और तुरंत निर्णय लेते हुए उस पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार रहना चाहिए।
ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया का परमाणु और मिसाइल परीक्षण विश्व भर के लिए गंभीर खतरा है। हम इस बारे में चर्चा करें या न करें लेकिन वास्तविकता यही है। उत्तर कोरिया एक बड़ी परेशानी बनता जा रहा है और हमें इस समस्या का हर हालत में समाधान निकालना होगा। (भाषा)