दुनिया में कई तरह के भविष्यवक्ता हैं। कुछ लोगों का हाथ देखकर तो कुछ चेहरा या माथा देखकर उनका भविष्य बता देते हैं। पर चीन एक भविष्यवक्ता ऐसा भी है जो न तो हाथ की लकीरें देखता है और न ही चेहरा, बल्कि यह व्यक्ति महिलाओं की छाती छूकर उनका भविष्य बताता है।
हाल ही में यूट्यूब पर 25 सितंबर को एक वीडियो अपलोड किया गया था। इस वीडियो में एक व्यक्ति एक महिला की छाती छूकर उसका भविष्य बता रहा है। यूट्यूब पर अपलोड हुए इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
इस वीडियों को दो दिनों में ही करीब दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यह वीडियो चीन से अपलोड किया गया है। इस वीडियो में एक बूढ़ा व्यक्ति महिला के छाती को छूकर भविष्य बताने का दावा कर रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बैसाखी लिए एक बूढ़ा आदमी महिला के कपड़े में हाथ डालकर उसका भविष्य बता रहा है।
साथ ही इसे देखने के लिए आसपास काफी भीड़ भी मौजूद है। लोगों का कहना था कि ये सब ग्राहक खोजने के तरीके हैं, तो कुछ का कहना था कि यह भविष्यवाणी करने का बहुत ही अजीब तरीका है और संभव है कि बहुत सारी महिलाओं को अपना भविष्य इस तरह से जानने में रुचि न हो।