Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूनाइटेड हेल्थकेयर के ब्रायन थॉम्पसन की हत्या, कौन थे सबसे बड़ी प्राइवेट स्वास्थ्य बीमा कंपनी के CEO

Advertiesment
हमें फॉलो करें brian thompson

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 (09:38 IST)
United health care CEO murder : अमेरिका की सबसे बड़ी निजी स्वास्थ्य बीमा कंपनी यूनाइटेड हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रायन थॉम्पसन की न्यूयॉर्क सिटी में एक होटल के बाहर गोली मारकर हत्या की दी गई। थॉम्पसन को सुबह करीब पौने सात बजे मास्क पहने एक शख्स ने गोली मारी। गोली उनके पीठ और दाहिने पैर में लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, यह एक टारगेटेड अटैक था। उसने हमलावार की गिरफ्तार में मदद के लिए 10,000 डॉलर के इनाम की घोषणा की है।
 
इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है। इसमें दिखाई दे रहा है कि हमलावर पहले से होटल के बाहर ब्रायन थॉम्पसन का इंतजार कर रहा था। जैसे ही ब्रायन वहां पहुंचते हैं, हमलावर उन्हें गोली मार देता है।  इस दौरान हमलावर की बंदूक जाम भी हो जाती है लेकिन वह उसे साफ कर दोबारा गोलियां चलाता है। 
 
थॉम्पसन यूनाइटेड हेल्थकेयर के निवेशक सम्मेलन-2024 में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क गए थे। यह सम्मेलन उसी होटल में हो रहा था, जहां थॉम्पसन पर हमला हुआ। हमले के बाद सम्मेलन को रद्द कर दिया गया। घटना से कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया। 
 
यूनाइटेड हेल्थकेयर ने एक बयान जारी कर कहा कि सीईओ ब्रायन थॉम्पसन के निधन से गहरे दुख में है और स्तब्ध है। ब्रायन एक अत्यधिक सम्मानित सहयोगी और उनके साथ काम करने वालों के लिए वह एक दोस्त जैसे थे।
जानिए कौन थे थॉम्पसन : थॉम्पसन (50 वर्षीय) 2004 से ही कंपनी के साथ जुड़े हुए थे। अप्रैल 2021 में उन्हें यूनाइटेड हेल्थकेयर का सीईओ नियुक्त किया गया था। यह अमेरिका में चार करोड़ 90 लाख से अधिक लोगों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है। फॉर्च्यून 500 की सूची में यूनाइटेड हेल्थकेयर पांचवें स्थान पर है। इससे पहले वह यूनाइटेड हेल्थकेयर की मेडिकेयर और रिटायरमेंट जैसी पहलों के सीईओ भी रह चुके थे।
 
थॉम्पसन ने यूनिवर्सिटी ऑफ आयोवा से अकाउंटिंग में बैचलर ऑफ बिनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की थी। थॉम्‍पसन ने अपने करियर की शुरुआत PwC में की थी। 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुष्पा 2 के प्रीमियर में अल्लू अर्जुन को देखने उमड़ी भीड़, भगदड़ में महिला की मौत