Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिकी वायुसेना का युद्धक विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट था सवार

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिकी वायुसेना का युद्धक विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट था सवार
, सोमवार, 15 जून 2020 (19:55 IST)
लंदन। अमेरिकी वायुसेना का एक युद्धक विमान नॉर्थ सी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें एक पायलट सवार था।हालांकि अभी पायलट की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

युद्धक विंग का एफ-15 सी ईगल अपने नियमित प्रशिक्षण मिशन पर आएएफ लेकनहीथ से रवाना हुआ था लेकिन वह स्थानीय समय के अनुसार सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ब्रिटेन के तलाश एवं बचाव अधिकारी दुर्घटनास्थल पर काम में लगे हुए हैं।

लेकनहीथ रॉयल एयर फोर्स अड्डा है। यहां से अमेरिकी वायुसेना के 48‍‍वें युद्धक विंग का विमान भी उड़ान भरता है। इस विंग को लिबर्टी विंग भी कहा जाता है। यह सैन्य हवाईअड्डा लंदन से 130 किलोमीटर दूर है।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एमएस धोनी अगर तीसरे नंबर पर उतरते तो बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड उनके नाम होते : गंभीर