Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमला, 70 से अधिक की मौत और 171 घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें air strike in yemen

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

दुबई , शनिवार, 19 अप्रैल 2025 (12:51 IST)
US air strike on Yemen's oil port: यमन के हूती विद्रोहियों (Houthi rebels) के कब्जे वाले एक अहम तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमले (US airstrikes) में 70 से अधिक लोग मारे गए और 171 अन्य घायल हो गए। ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों (Iran-backed Houthi rebels) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रास ईसा बंदरगाह पर रात में अमेरिकी हवाई हमले के बाद टैंकर ट्रक जलते हुए मलबे में तब्दील हो गए।ALSO READ: यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक, 38 की मौत
 
बंदरगाह ईंधन की आपूर्ति का एक प्रमुख केंद्र : यह बंदरगाह ईंधन की आपूर्ति का एक प्रमुख केंद्र है और यही से यमन के हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों को ईंधन पहुंचता है। हूती विद्रोहियों ने बताया कि हमले में कम से कम 74 लोग मारे गए और 171 अन्य घायल हो गए। उन्होंने अपने समाचार चैनल पर हमले के बाद की घटनाओं का ग्राफिक फुटेज दिखाया जिसमें बंदरगाह पर लाशें बिखरी हुई थीं और टैंकर ट्रक टूटे हुए थे। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए इसे पूरी तरह से अनुचित करार दिया।ALSO READ: यमन के मिसाइल हमले के बाद इजराइल में बज उठे सायरन
 
अमेरिकी हवाई हमलों में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की घटना अमेरिका की ओर से विद्रोहियों के खिलाफ हमले तेज किए जाने के संकेत देते हैं। यह हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब ईरान के बढ़ते परमाणु कार्यक्रमों को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच रोम में बातचीत होनी है। ईरान समर्थित हूती चरमपंथियों की ओर से लाल सागर में जहाजों पर हमले किए जाने के बाद अमेरिका ने हूती विद्रोहियों पर हमले शुरू किए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Karnataka: छात्रों से जनेऊ उतरवाने का मामला, सीईटी अधिकारियों पर मामला दर्ज