Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में एक और अश्वेत की पुलिस की गोली से मौत, अटलांटा में विरोध प्रदर्शन

हमें फॉलो करें अमेरिका में एक और अश्वेत की पुलिस की गोली से मौत, अटलांटा में विरोध प्रदर्शन
, रविवार, 14 जून 2020 (17:44 IST)
अटलांटा (अमेरिका)। अटलांटा में अश्वेत व्यक्ति की पुलिस की गोली लगने से मौत हो जाने के मामले में एक पुलिस अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है और एक  अन्य अधिकारी को प्रशासनिक ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

नशे में वाहन चलाते पाए जाने वाले 27 वर्षीय काले व्यक्ति रेशार्ड ब्रूक्स की पुलिस की गोली लगने से मौत हो जाने के बाद अटलांटा में विरोध प्रदर्शन हुए।

इसके बाद पुलिस प्रमुख  एरिका शील्ड्स ने इस्तीफा दे दिया। अटलांटा में यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब मिनियापोलिस में अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज  फ्लॉयड की 25 मई को पुलिस हिरासत में मौत के बाद से अमेरिका में पुलिस बर्बरता और  नस्ली भेदभाव के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इस व्यक्ति ने अधिकारी की तासेर बंदूक छीन ली थी और जब  वह भाग रहा था तब अधिकारी ने उसे गोली मारी। पुलिस प्रवक्ता सार्जेंट जॉन चाफी के अनुसार बर्खास्त किए गए अधिकारी की पहचान गेरेट  रोल्फे के रूप में की गई है और प्रशासनिक ड्यूटी में तैनात किए गए अधिकारी की पहचान  डेविन ब्रोस्नैन के रूप में की गई है।

जॉर्जिया जांच ब्यूरो (जीबीआई) के निदेशक विक रेनॉल्ड्स ने बताया कि शुक्रवार रात को वेंडी  रेस्तरां के बाहर हुई यह घटना सुरक्षा के लिए लगे कैमरों और प्रत्यक्षदशियों के मोबाइल फोन  में कैद हो गई। रेनॉल्ड्स ने कहा कि जब घातक बल प्रयोग में कोई अधिकारी शामिल हो, तो ऐसी परिस्थितियों में आम लोगों को यह जानने का अधिकार है कि क्या हुआ था।

प्रदर्शनकारियों ने रेस्तरां को आग लगा दी और निकटवर्ती राजमार्ग के निकट यातायात  बाधित किया। अटलांटा की मेयर कीशा लांस बॉट्म्स ने शनिवार को पुलिस प्रमुख के इस्तीफे की घोषणा की। बॉटम्स ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस घातक बल प्रयोग को सही ठहराया जा सकता  है।

उन्होंने बताया कि शील्ड्स ने इस्तीफा देने का फैसला स्वयं किया। जीबीआई ने बताया कि अटलांटा पुलिस को शिकायत मिली थी कि कार में सो रहे एक  व्यक्ति ने रेस्तरां के बाहर सड़क बाधित कर रखी है, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची थी और  ब्रूक्स एवं पुलिस के बीच टकराव हुआ।

जीबीआई ने बताया कि ब्रूक्स नशे में वाहन चलाता पाया गया और उसने अधिकारी को उसे  गिरफ्तार करने से रोकने की कोशिश की। जीबीआई ने शनिवार को हुई घटना का वीडियो जारी किया है।

रेनॉल्ड्स के अनुसार जांच में पता चला कि जब 2 अधिकारियों ने ब्रूक्स को गिरफ्तार करने  की कोशिश की, तो उसने एक अधिकारी की तासेर छीन ली और ऐसा प्रतीत होता है कि भागते समय उसने तासेर गन एक अधिकारी पर तानी, जिसके बाद अधिकारी ने उस पर तीन गोलियां चलाईं।

ब्रूक्स की रिश्तेदार क्रिस्टल ब्रूक्स ने कहा कि वे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा था। पुलिस उसकी कार तक गई और कार खड़ी होने के बावजूद उन्होंने उसे कार से बाहर खींचा और उससे हाथापाई शुरू कर दी। उसने तासेर छीनी, लेकिन उसने केवल तासेर पकड़ रखी थी और वह भाग रहा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिप्रेशन में आया सेलिब्रिटी समाज में खुलकर रो भी नहीं सकता, सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से उठे सवाल ?