Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नासा के अंतरिक्षयात्री ने अंतरिक्षयान से डाला वोट

हमें फॉलो करें नासा के अंतरिक्षयात्री ने अंतरिक्षयान से डाला वोट
, मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (08:31 IST)
मियामी। विश्वभर में चर्चित अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए इस धरती से कोसों दूर से भी वोट डाला गया है। नासा ने कहा है कि बाहरी अंतरिक्ष में मौजूद उसके एकमात्र अंतरिक्षयात्री ने अंतरिक्षयान से अपना वोट दर्ज कराया है।
 

 
नासा ने कहा कि शेन किम्ब्रो धरती के उपर, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से मतदान करने की लंबे समय से चली आ रही परंपरा में शामिल होने वाले सबसे हालिया अंतरिक्षयात्री हैं।

शेन रूसी सोयूज रॉकेट में सवार होकर 19 अक्टूबर को दो रूसी अंतरिक्षयात्रियों के साथ आईएसएस के लिए रवाना हुए थे। वह अंतरिक्ष में मौजूद इस शोध केंद्र में चार माह के अभियान पर गए हैं।
 
वर्ष 1997 से ही अमेरिकी अंतरिक्षयात्री टेक्सास कानून के तहत अंतरिक्ष से मतदान करते आए हैं। अधिकतर अंतरिक्षयात्री ह्यूस्टन क्षेत्र में रहते हैं, जहां नासा का मिशन कंट्रोल और जॉनसन स्पेस सेंटर स्थित है।
 
अंतरिक्ष से वोट डालने वाले पहले अमेरिकी का नाम डेविड वोल्फ था। उन्होंने रूसी अंतरिक्ष स्टेशन मीर से अपना वोट डाला था।

कैसे डलता है अंतरिक्ष से वोट : यह भी जान लिजिए कि आईएसएस से वोट देने की परंपरा काफी पुरानी है। अमेरिका के ह्यूस्टन में ही नासा का मिशन कंट्रोल सेंटर जॉनसन स्पेस सेंटर भी है। वहां से ईमेल, इलेक्ट्रानिक बैलेट के जरिए मतदान करने की सुविधा है। इसके लिए ग्लेवस्टॉन कंट्री क्लर्क ऑफिस को नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर की तरफ से एक ईमेल भेजा जाता है और वोटिंग की जानकारी दी जाती है। बाद में मिशन कंट्रोल सेंटर से ही एक ईमेल आईएसएस को भेजा जाता है। शेेन इसी सुविधा के माध्यम से अपना वोट आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए डाला। 

चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रदूषण से दिल्ली परेशान, हटेंगे 15 वर्ष पुराने डीजल वाहन