Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन मुस्लिम देशों पर सख्त हुआ अमेरिका, कड़े किए नए वीजा मानदंड...

हमें फॉलो करें इन मुस्लिम देशों पर सख्त हुआ अमेरिका, कड़े किए नए वीजा मानदंड...
वाशिंगटन , गुरुवार, 29 जून 2017 (10:24 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने छह मुस्लिम देशों के आवेदकों और सभी शरणाथर्यिों के लिए नए वीजा मानदंड तैयार किए हैं। इन मानदंडो में अमेरिका में निकट पारिवारिक अथवा व्यापारिक सहयोग की अपेक्षा जताई गई है। जिन देशों के खिलाफ अमेरिका ने सख्ती की है उनमें ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन देश शामिल हैं।
 
प्रशासन का यह नया कदम सुप्रीम कोर्ट कीओर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासकीय आदेश के आंशिक तौर पर बहाल करने के बाद आया है जिसे मुसलमानों पर प्रतिबंध के तौर पर देखा जा रहा था और उसकी तीखी आलोचना की जा रही थी।
 
अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्यिक दूतावासों को भेजे गए नए दिशानिर्देशों के अनुसार छह देशों के आवेदकों को अमेरिका में अपने माता पिता, बच्चे, पति-पत्नी, बालिग बेटा अथवा बेटी, दामाद ,बहु अथवा भाई-बहन के साथ अपने संबंधों के साक्ष्य देने होंगे।
 
नए दिशा निर्देशों के अनुसार दादा-दादी, पोते-पोतियां, चाचा, चाची, भांजा-भांजी, भतीजा- भतीजी, देवर देवरानी, जेठ- जिठानी, साला और उसकी पत्नी, मंगेतर तथा विस्तारित परिवार के अन्य सदस्यों को निकट संबंधी नहीं माना जाएगा।
 
विदेश, न्याय तथा आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय नए मानदंडों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं और ट्रंप प्रशासन के नए यात्रा प्रतिबंध से बचने के लिए मुख्यतौर पर छह मुस्लिम देशों से आने वाले लोगों को इस पर खरा उतरना होगा।
 
व्हाइट हाउस का यह विचार मंथन तब आया है जब अमेरिकी दूतावास कल से नए निर्देश मिलने का इंतजार कर रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंध को आंशिक तौर पर बहाल करने की इस सप्ताह मिली मंजूरी को कैसे लागू किया जाए। नए नियमों के आज से लागू होने की उम्मीद है। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में सुरक्षा बलों ने विफल किया आतंकियों का यह प्लान...