Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैक्सिको, अमेरिका की ‘दीवार भुगतान’ पर सार्वजनिक चर्चा नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैक्सिको, अमेरिका की ‘दीवार भुगतान’ पर सार्वजनिक चर्चा नहीं
मैक्सिको सिटी/ वाशिंगटन , शनिवार, 28 जनवरी 2017 (09:24 IST)
मैक्सिको सिटी/ वाशिंगटन। मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  शनिवार को इस बात पर सहमत हो गए कि अमेरिका और मैक्सिको की सीमा पर बनने वाली दीवार के भुगतान पर दोनों देश सर्वाजनिक रूप से कोई बातचीत नहीं करेंगे। 
       
मैक्सिको सरकार की तरफ जारी एक बयान में कहा गया कि शनिवार को दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर ‘रचनात्मक और लाभदायक’ वार्ता हुई। इस वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने मैक्सिको के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा और सीमा पार से अवैध हथियारों एवं मादक पदार्थों की तस्करी के मुद्दे पर बाचचीत की। 
         
बयान के मुताबिक, 'दोनों देशों के सीमा पर बनने वाली दीवार के भुगतान जैसे संवेदनशील विषय पर दोनों राष्ट्रपतियों ने माना कि उनकी राय पूरी तरह अलग है और इस मुद्दे पर सर्वाजनिक बयानबाजी की जगह द्विपक्षीय चर्चा कर इसका हल निकालने पर सहमत हुए।' (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी सपने बेचते हैं, केजरीवाल झूठ का कारोबार करते हैं : कांग्रेस