वाशिंगटन। भारत और अमेरिका के बीच नए तरह के सामंजस्य को प्रदर्शित करते हुए शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की और यह भी रेखांकित किया कि द्विपक्षीय संबंध नए चरण में प्रवेश कर गए हैं।
‘यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल’ (यूएसआईबीसी) के वार्षिक समारोह में प्रधानमंत्री द्वारा अपना संबोधन खत्म करते ही तकरीबन एक दर्जन से अधिक सांसदों ने इस बारे में बात की और उनसे मिलने के लिए मंच पर आ गए। इसके बाद उन्होंने पेलोसी, मक्केन और अन्य के साथ रात्रिभोज किया।
इनमें अमेरिकी कांग्रेस के सांसदों में अमेरिका की प्रतिनिधिसभा की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी (डेमोक्रेटिक पार्टी से) और सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष एवं रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर जॉन मक्केन शामिल थे।
बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक में मोदी के संबोधन को लेकर आशान्वित मक्केन ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व को द्विपक्षीय संबंधों में सुधारात्मक बताया।
उन्होंने कहा कि इसमें कोई शंका नहीं है कि क्षेत्र में तनाव और चुनौतियां हैं जिसके लिए भारत एवं अमेरिका के बीच और बेहतर समन्वय और सहयोग की जरूरत है।
अमेरिका में प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए पेलोसी ने कहा कि पिछले साल सितंबर में सिलिकन वैली में उनके प्रभावी भाषण को लेकर कैलिफोर्निया के गवर्नर और उनके राज्य के अन्य नेताओं ने उनके लिए शुभकामनाएं भेजी हैं।
पेलोसी ने कहा कि यह अब तक के बहुत प्रभावपूर्ण भाषण में से एक था। अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य एवं हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के शीर्ष सदस्य इलियट एंजल ने सितंबर 2014 में मेडिसन स्क्वायर गार्डेन में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए भाषण को याद किया। इस अवसर को उन्होंने ऐतिहासिक बताया।
कई अन्य सांसदों ने भी मेडिसन स्क्वायर गार्डेन समारोह में उनकी उर्जा और करिश्मे को याद करते हुए उनकी तारीफ की।
कांग्रेस सदस्य और हाउस फॉरेन रिलेशनशिप कमेटी के अध्यक्ष एड रॉयस ने कहा कि पिछले दो वषरें में भारत और अमेरिका के संबंध में जबर्दस्त सुधार हुआ है। रॉयस और अन्य सांसदों ने मोदी को अमेरिकी कांग्रेस में संयुक्त संबोधन के लिए आमंत्रित करने की पहल की थी।
प्रधानमंत्री मोदी आज अपना भाषण देंगे और ऐसा करने वाले वह ऐसे पांचवे जबकि पिछले एक दशक में ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।
रॉयस ने कहा कि आने वाले दशकों में भारत अमेरिका की साझेदारी दुनिया की परिभाषा गढ़ने वाली है। टेक्सास से कांग्रेस के सदस्य टेड पोए ने कहा कि मोदी ने लोकतंत्र एवं नेतृत्व का अभूतपूर्व उदाहरण पेश किया है।
अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में एकमात्र भारतीय अमेरिकी और कांग्रेस सदस्य अमी बेरा ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री पर गर्व है।
कांग्रेस में चुनी गईं पहली हिंदू तुलसी गबार्ड ने भी प्रधानमंत्री की नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की और कहा कि अपने रक्षा समझौते में मजबूती लाना भारत और अमेरिका की नियति है। अमेरिका के उर्जा मंत्री और विश्व बैंक के अध्यक्ष ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखी। (भाषा)