Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका रक्षा मंत्री बोले, उत्तर कोरिया ने लाखों जापानियों को खतरे में डाला

हमें फॉलो करें अमेरिका रक्षा मंत्री बोले, उत्तर कोरिया ने लाखों जापानियों को खतरे में डाला
ओमाहा , शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (10:16 IST)
ओमाहा। अमेरिका रक्षा मंत्री जिम मैट्टिस ने कहा कि उत्तर कोरिया के नए मिसाइल परीक्षण से जापान के लाखों लोगों की सुरक्षा पर संकट आ गया था और जब तक मिसाइल प्रशांत महासागर में नहीं गिरी, तब तक लोग भयभीत रहें।
 
मैट्टिस ने अमेरिका के सामरिक कमांड के दौरे के दौरान अपने साथ मौजूद संवाददाताओं को बताया कि मिसाइल परीक्षण के कारण लाखों जापानी लोग खतरे में आ गए थे। उन्होंने कहा कि परीक्षण के बाद से अमेरिकी अधिकारी पूरे समन्वय के साथ काम कर रहे हैं।
 
ALSO READ: उत्तर कोरिया ने फिर किया मिसाइल परीक्षण, चरम पर तनाव...
इस बीच सेना के अमेरिकी-प्रशांत कमान के प्रवक्ता डेव बेनहाम ने कहा कि सेना ने उत्तर कोरिया की ओर से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने का पता लगाया है जो जापान के ऊपर से होता हुआ प्रशांत महासागर में गिरा है।
 
उन्होंने बताया कि यह मिसाइल भारतीय समयानुसार तड़के करीब साढे तीन बजे दागी गई। इस मिसाइल से उत्तरी अमेरिका अथवा अमेरिका-प्रशांत क्षेत्र के गुआम पर कोई खतरा नहीं है। (वार्ता)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रामलीला कलाकार की मंच पर सांप डसने से मौत