Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्यूबा के हवाना में उतरा अमेरिकी व्यावसायिक विमान

हमें फॉलो करें क्यूबा के हवाना में उतरा अमेरिकी व्यावसायिक विमान
हवाना , मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (10:03 IST)
हवाना। क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो के निधन के बाद एक सप्ताह तक चलने वाली श्रद्धांजलि सेवाओं के बीच करीब 50 साल के बाद अमेरिका का व्यावसायिक विमान क्यूबा के हवाना में उतारा गया।
 
क्यूबा के नागरिकों ने विमान पर पानी की बौछारें डालकर अमेरिकी एयरलाइंस के यात्रियों का स्वागत किया। उद्घाटन यात्रा पर आया यह विमान जोश मार्टी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा।
 
क्यूबा के मियामी में जन्मे 31 वर्षीय अमेरिकी जोनाथन गोंजालेज ने कहा, 'मेरे लिए यह भावनात्मक पल रहा।' अमेरिकी विमान में सवार यात्रियों ने अमेरिकी एयरलाइंस द्वारा दिए गए स्ट्रा हैट पहन रखे थे जिन पर क्यूबा लिखा हुआ था। हालांकि इस मौके पर कोई संगीत नहीं बजाया गया।
 
अमेरिकी यात्री ठीक उसी समय यहां पहुंचे जब हवाना में हजारों लोग कास्त्रो को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। फिलहाल यहां संगीत बजाने पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है जो यहां की जिंदादिल नाइटलाइफ के लिहाज से असामान्य बात है।
 
विमान में सवार पोटरे रिको की 45 वर्षीय शिक्षिका तमारा कारा ने कहा कि मैं देखना चाहती थी कि फिदेल कास्त्रो के बाद यह शहर अब कैसा है? (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमृत मंथन से निकला 'कलश' देखिए अमरता की सचाई (वीडियो)