Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

US President Election 2024: धन लक्ष्मी बनीं कमला हैरिस, एक सप्ताह में ही चंदे में मिले 200 मिलियन डॉलर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kamala hariss

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 29 जुलाई 2024 (08:33 IST)
US President Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट्स् की ओर से कमला हैरिस धनलक्ष्मी बन गई हैं। डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चुनाव में टक्कर दे रहीं कमला हैरिस की वजह से डेमोक्रेट्स पार्टी अरबपति बनती जा रही है। 
 
दरअसल, कमला हैरिस को समर्थन के बाद से ही डेमोक्रेट्स के खाते में भी धन की बारिश हो रही है। उनके चुनाव अभियान को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। कमला हैरिस को महज एक सप्ताह में ही 200 मिलियन डॉलर (करीब ₹16,40,00,00,000 यानी 16 अरब रुपये) का चंदा मिला है।
 
क्या कहती है ये रिपोर्ट : अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, कमला हैरिस के प्रचार अभियान ने महज एक सप्ताह से भी कम समय में 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर (₹16,40,00,00,000) की भारी-भरकम राशि जुटा ली है। रविवार (अमेरिकी समयानुसार) को अपने लेटेस्ट फंडरेजिंग की घोषणा करते हुए कमला हैरिस कैंपेन टीम ने बताया कि 66 प्रतिशत से अधिक डोनेशन 2024 के चुनावी में पहली चंदा देने वालों ने दिया है। इतना ही नहीं, 1,70,000 से अधिक वॉलंटियर्स ने कमला हैरिस के कैंपेन में मदद करने के लिए साइन अप किया है। ये वॉलंटियर्स फोन कॉल, जनसंपर्क और वोटिंग से जुड़े कई कामों में मदद करेंगे।
 
कैंपेन के कम्युनिकेशन्स डायरेक्टर माइकल टायलर ने एक मेमो में लिखा, ‘उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए लोगों में जोश और उत्साह साफ दिख रहा है। ये चुनाव काफी नजदीकी होगा और कुछ ही राज्यों के वोटर इसका फैसला करेंगे’ इधर, डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन ने जुलाई की शुरुआत में बताया था कि उन्होंने दूसरी तिमाही में 331 मिलियन डॉलर (करीब 25 अरब रुपये) जुटाए हैं, जो कि जो बाइडेन और उनके सहयोगियों द्वारा उसी समय में जुटाए गए 264 मिलियन डॉलर (करीब 20 अरब रुपये) से काफी अधिक है।
 
ट्रंप के पास कितना धन : दरअसल, जून के आखिर में डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन के पास 284.9 मिलियन डॉलर (करीब 21 अरब रुपये) नकद थे, जबकि डेमोक्रेटिक कैंपेन के पास उस समय 240 मिलियन डॉलर (करीब 18 अरब) नकद थे। 27 जून को डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बहस में खराब प्रदर्शन के बाद जो बाइडेन की उम्मीदवारी कमजोर पड़ गई थी। इसके बाद उन्होंने रेस से अपना नाम वापस ले लिया और कमला हैरिस को अपना समर्थन दे दिया। कमला हैरिस को तुरंत ही डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन मिल गया।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs SL 2nd T20 : भारत ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा