हनोई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह दक्षिणी चीन सागर को लेकर दावेदारी करने वालों के बीच मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं। दक्षिण चीन सागर को लेकर वियतनाम और चीन के बीच विवाद जारी है।
ट्रंप ने यहां वियतनाम के राष्ट्रपति ट्रान दाई कुआंग के साथ बैठक शुरू होने से पहले एक टिप्पणी में कहा कि यदि वह इस मुद्दे पर मध्यस्थता कर सकते हैं तो उन्हें बताया जाए।
ट्रंप ने स्वीकार किया कि दक्षिणी चीन सागर के मुद्दे पर चीन की स्थिति एक बड़ी समस्या रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं एक बहुत अच्छा मध्यस्थ हूं। उन्होंने यह भी कहा कि चीन उत्तर कोरिया को लेकर जारी तनाव को कम करने में मदद कर रहा है और उन्होंने उम्मीद जताई कि रूस भी ऐसा ही करेगा। गौरतलब है कि दक्षिण चीन सागर के बड़े हिस्से पर चीन अपना दावा करता आया है। (वार्ता)