Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद छोड़ने की धमकी दी

हमें फॉलो करें अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद छोड़ने की धमकी दी
संयुक्त राष्ट्र , शनिवार, 24 मार्च 2018 (10:47 IST)
संयुक्त राष्ट्र। जेनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद द्वारा इसराइल के खिलाफ 5 निंदा प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद अमेरिका ने शनिवार को कहा कि उसका धैर्य अब खो रहा है और उसने फिर से इस परिषद से हटने की धमकी दी।
 
अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने एक बयान में कहा कि इसराइल के खिलाफ परिषद का रवैय बिलकुल पक्षपातपूर्ण है, जबकि इस संगठन ने उत्तर कोरिया, ईरान और सीरिया के खिलाफ सिर्फ 3 प्रस्ताव ही पारित किए हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमारा धैर्य असीमित नहीं है। आज के कदम से यह साफ हो गया है कि यह संगठन अपनी साख खो चुका है जिसे मानव अधिकारों का सच्चा हिमायती होना चाहिए। अमेरिका पिछले साल से ही लगातार इस 47 सदस्यीय परिषद से निकलने की धमकी देता आ रहा है। 
 
2006 में इस परिषद की स्थापना दुनियाभर में मानवाधिकारों को बढ़ावा देने और उसके संरक्षण के लिए की गई थी। इस परिषद में शामिल इस्लामिक सहयोग संगठन के सदस्य देशों ने परिषद के 'एजेंडा आइटम-7' के तहत 5 प्रस्ताव पेश किए थे, जो इसराइल के लिए चिंताजनक हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप ने वापस लिया सेना में ट्रांसजेंडरों की भर्ती पर लगा प्रतिबंध