वाशिंगटन। अमेरिकी नौसेना के एक युद्धपोत ने मंगलवार को दक्षिण चीन सागर में नौवहन की स्वतंत्रता के लिए इस क्षेत्र का भ्रमण किया और इस दौरान वह एक विवादित रीफ से गुजरा। यह जानकारी अमेरिका के रक्षा विभाग ने दी।
अमेरिकी युद्धपोत चीन अधिकृत फियरी क्रास रीफ से गुजरा ,जो चीन के लिए सीधी चुनौती है। दक्षिण चीन सागर पर चीन के अलावा दूसरे देश भी दावा करते और इस क्षेत्र से स्वतंत्र नौवहन की मांग करते हैं। (वार्ता)