वाशिंगटन। अमेरिका ने सीरिया के विमानों, एक हवाई पट्टी और ईंधन स्टेशनों को निशाना बनाकर क्रूज मिसाइल से हमले किए। यह हमले शुक्रवार तड़के 3.45 बजे सीरिया के हवाई क्षेत्रों को निशाना बनाकर हमले किए गए।
अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने कहा इन हमलों में सीरिया के हवाई क्षेत्रों को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सीरिया के हवाई क्षेत्रों में 50 टॉमहॉक क्रूज मिसाइल दागे गए हैं।
गौरतलब है कि वाशिंगटन की ओर से सीरिया में रासायनिक हमले के लिए राष्ट्रपति बशर अल असद को जिम्मेदार ठहराया गया था और इसी प्रतिक्रिया के तहत सीरिया के खिलाफ हवाई हमले किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि सीरिया में हुए रासायनिक हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।
यह हमला ट्रंप की सोच में एक बदलाव भी दिखाता है क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अमेरिका को सीरियाई गृह युद्ध में खींचे जाने के खिलाफ चेतावनी दी थी लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रंप रासायनिक हमले में मारे गए बच्चों की तस्वीरें देखकर हिल गए हैं। उन्होंने इस रासायनिक हमले को मानवता के लिए शर्मनाक करार दिया, जिसने बहुत सी सीमाएं लांघ दी हैं।
इस हमले से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने फ्लोरिडा में वेस्ट पाम बीच हवाईअड्डे पर संवाददाताओं के समक्ष राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से हटाने का आह्वान करते हुए कहा था कि अमेरिका सीरिया में हुए रासायनिक हमले के उचित जवाब पर विचार कर रहा है।
वहीं रूस ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर वाशिंगटन सीरिया के खिलाफ सैन्य कदम उठाता है तो इसके नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं।