वाशिंगटन। अमेरिका ने सऊदी अरब को चेतावनी दी है कि यदि यमन में लोगों की स्थिति ऐसी ही रही तो उसे मिलने वाली अमेरिकी सहायता को रोका जा सकता है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर कहा कि यमन में लोगों की स्थिति को लेकर अमेरिकी कांग्रेस में काफी गुस्सा है।
ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि हम सऊदी अरब के अधिकारियों को साफ तौर पर यह बताना चाहते हैं कि यदि यमन में लोगों की स्थिति में सुधार नहीं आता है तो उसे मिलने वाली अमेरिकी सहायता को रोका जा सकता है। अधिकारी ने कहा कि सऊदी अरब को यमन में हो रहे मानवीय सहायता कार्यों को बढ़ावा देना चाहिए। (वार्ता)