पुएरतो ओरदाज। वेनेजुएला में दक्षिणी राज्य अमेजन्स के एक कारागार में सुरक्षा बलों की ओर से की गई छापेमारी के दौरान हुए टकराव में 37 कैदी मारे गए हैं।
अमेजन्स के गर्वनर लिबेरियो ग्वारूल्ला ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों ने कल रातभर जेल में छापे मारे जिसमें 37 कैदी मारे गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा 'यह नरसंहार था।'
मानवाधिकार के कार्यकर्ताओं की लंबे समय से शिकायत थी कि हिंसक गिरोह कई जेलों पर वास्तविक नियंत्रण कर रहे हैं तथा जेल में उनके पास हथियार और हथगोले भी मौजूद हैं।
सरकार समय-समय पर सुरक्षा बलों को भेजकर जेल को नियंत्रित करने की कोशिश करती है लेकिन अक्सर घातक टकराव सामने आते हैं। (वार्ता)