Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वियाग्रा का ओवरडोज, हवाई अड्‍डे पर हुआ निर्वस्त्र (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें viagra overdose
, मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (14:22 IST)
फुकेट। थाईलैंड के फुकेट हवाई अड्‍डे पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक व्यक्ति कपड़े उतारकर इधर उधर भागने लगा। बताया जा रहा है कि इस यात्री ज्यादा मात्रा में वियाग्रा का सेवन कर लिया था। द सन के मुताबिक यह मामला 4 जनवरी का है।
 
फुकेट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‍डा के अधिकारियों के मुताबिक 27 वर्षीय स्टीव चो अमेरिका के न्यूयॉर्क का रहने वाला है और उसने यौन शक्ति बढ़ाने वाली दवाओं का जरूरत से ज्यादा सेवन कर लिया था। दवाओं के असर के चलते उसने अपने कपड़े उतार दिए और इधर उधर भागने लगा। उसने वहां दुकानों में सामान को भी नुकसान पहुंचाया।
 
आखिरकार एयरपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर 6 गार्डों ने स्टीव को पकड़ा और उसके बाद एयरपोर्ट की टूरिस्ट पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। चो ने यह भी स्वीकार किया हवाई अड्‍डे पर हुए नुकसान की वह भरपाई करने को तैयार है। साथ बाद में उसने अपने व्यवहार के लिए माफी भी मांगी। 
वीडियो सौजन्य : यूट्यूब

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

...तो ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुबान काट लेंगे