Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय छात्रों के लिए 4.5 करोड़ डॉलर के पैकेज का ऐलान

हमें फॉलो करें भारतीय छात्रों के लिए 4.5 करोड़ डॉलर के पैकेज का ऐलान
, बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (18:22 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे भारतीय सहित सभी विदेशी छात्रों के लिए 4.5 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा की है।

इस पैकेज से राज्य में रह रहे 40,000 से भी ज्यादा विदेशी छात्रों को लाभ होगा। समझा जाता है कि राज्य आपात सहयोग पैकेज के तौर पर प्रत्येक छात्र को 1,100 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (716 अमेरिकी डॉलर) की राशि दी जाएगी। 
 
घोषणा करते हुए राज्य के प्रमुख डेनियल एंड्र्यूस ने कहा  कि विदेशी छात्र हमारी शिक्षा प्रणाली, हमारी अर्थव्यवस्था और हमारे समुदाय का महत्वपूर्ण अंग हैं। वे विक्टोरिया के लिए कितना कुछ करते हैं... सिर्फ फीस के माध्यम से ही वे हमे नहीं देते, बल्कि हमारे व्यवसायों के लिए आर्थिक गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं और हमारे समाज को जीवंत तथा समावेशी बनाते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि इस महामारी के कारण विदेशी छात्रों को मिलने वाली अस्थायी नौकरियां खत्म हो गई हैं। संघ सरकार की ओर से लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी कई लोगों तक नहीं पहुंच पाया हैं।
 
उन्होंने कहा कि विक्टोरिया में रह रहे विदेशी छात्र जरूरत की चीजें खरीद सकें और इस महामारी की मार झेल सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए राज्य 4.5 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का राहत कोष स्थापित कर रहा है। (भाषा) (प्रतीकात्मक चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid संकट से मुक्ति मिलने तक अस्पतालों में शोधित जल के इस्तेमाल से बचें