Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'दृष्टिहीन बाबा' की भविष्‍यवाणी, पुतिन का होगा दुनिया पर राज?

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'दृष्टिहीन बाबा' की भविष्‍यवाणी, पुतिन का होगा दुनिया पर राज?
, बुधवार, 21 मार्च 2018 (18:44 IST)
ब्लाइंड बाबा के नाम से चर्चित बुल्‍गारियन नागरिक बाबा वांगा एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के बारे में कहा था कि यह शख्‍स एक दिन दुनिया पर राज करेगा। हाल ही में पुतिन ने रूस के राष्ट्रपति चुनाव में चौथी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज कर दुनिया को चौंका दिया है।
 
 
बचपन से ही दृष्टिबाधित इस बुल्‍गारियन महिला ने अमेरिका में 11 सितंबर को हुए आतंकवादी हमले सहित कई अन्‍य भविष्‍यवाणियां की थीं और उनकी करीब 85 फीसदी भविष्‍यवाणियां कथित तौर पर सच साबित हुईं।
 
इसके बाद उन्होंने कहा था कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का दुनिया पर राज होगा। रूस दुनियाभर में राज करेगा, यूरोप तबाह हो जाएगा। ब्लादिमीर पुतीन ने चौथी बार रूस के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है। अब वह साल 2024 तक शासन कर सकते हैं।
 
 
डेली मेल यूके के मुताबिक, 'बाल्‍कन्‍स की नॉस्‍त्रादमस' के रूप में मशहूर बुल्‍गारियन नागरिक बाबा ने कभी लेखक वैलेंटाइन सिदोरोव से कहा था कि रूस एक दिन 'दुनिया का अगुवा होगा, जबकि यूरोप वेस्‍टलैंड बन जाएगा।' वहीं, बर्मिंघम मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा वांगा ने 1979 में कहा था, 'सबकुछ समाप्‍त हो जाएगा, केवल व्‍लादिमीर (पुतिन) और रूस का दबदबा ही रह जाएगा। उसे कोई नहीं रोक सकता।'
 
 
रूसी राजनीति में पुतिन के बढ़ते दबदबे को देखते हुए उनकी इस कथित भविष्‍यवाणी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुतिन ने करीब दो दशक पहले दिसंबर 1999 में रूस के कार्यवाहक राष्‍ट्रपति के तौर पर जिम्‍मेदारी संभाली थी और उसके बाद उन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह तभी से रूसी राजनीति और अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यवस्‍था में मजबूत नेता बने हुए हैं। 65 साल के पुतिन ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कभी रूस की ताकत दिखाने से परहेज नहीं किया और न ही ऐसा करने की अपनी चाहत कभी छिपाई।
 
 
पुतिन के कार्यकाल में अमेरिका में 2016 में हुए राष्‍ट्रपति चुनाव में हस्‍तक्षेप का आरोप भी लगा। इसके केंद्र में पुतिन के पुराने सहयोगी येवगेनी प्रिगोजहिन रहे। आरोप लगा कि पुतिन की शह पर उन्‍होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को ट्रंप के पक्ष में प्रभावित करने की कोशिश की। यह मामला सोशल मीडिया पर खूब उछला और इसने अमेरिकी राजनीति में भी खूब उथल-पुथल मचाई। अमेरिका ने पुतिन के कई करीबी अफसरों पर प्रतिबंध लगा दिए तो अमेरिका में इस मामले को लेकर जांच का सिलसिला अब भी जारी है।
 
 
अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में कथित रूसी हस्‍तक्षेप के कारण रूस और अमेरिका के बीच संबंधों में आई नई तल्‍खी को नए शीत युद्ध का नाम भी दिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि दोनों मुल्कों के बीच अविश्वास की खाई पहले से अधिक गहरी होती जा रही है। वहीं, मार्च, 2014 के बाद से यूक्रेन में रूस की सैनिक दखलंदाजी का मामला भी सुर्खियों में रहा, जिसे लेकर यूरोपीय संघ और अमेरिका ने कुछ रूसी अधिकारियों और कंपनियों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए।
 
 
बहरहाल, 'ब्‍लाइंड बाबा' ने दुनिया के बारे में कई अन्‍य भविष्‍यवाणियां भी कीं, जो कथित तौर पर सही साबित हुईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्‍होंने यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने यानी ब्रेग्जिट को लेकर भविष्‍यवाणी भी कुछ दशक पहले ही कर दी थी और कहा था कि यह 2016 तक हो जाएगा। उनकी इस भविष्‍यवाणी को भी सही माना जा रहा है, क्‍योंकि ब्रिटेन ने 23 जून, 2016 को यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए मतदान किया था। बाबा का निधन 1996 में 85 साल की उम्र में हो गया था।

(एजेंसी)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छात्रा की आत्महत्या पर बवाल, आरक्षक निलंबित