Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जापान के माउंट एसो ज्वालामुखी में विस्फोट

Advertiesment
हमें फॉलो करें जापान के माउंट एसो ज्वालामुखी में विस्फोट
, शनिवार, 8 अक्टूबर 2016 (10:23 IST)
टोकियो। जापान के दक्षिणी द्वीप क्यूशू में स्थित ज्वालामुखी माउंट एसो शनिवार तड़के धधक उठा जिसके बाद 11 हजार मीटर तक ज्वालामुखी की राख फैल गई। 
 
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 1 बजकर 46 मिनट पर ज्वालामुखी से लावा फूटा और इससे निकले जलते अंगारे दूर दूर तक फैल गए। हालांकि इससे किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। जापान का सबसे बड़ा और सबसे सक्रिय माउंट एसो ज्वालामुखी समुद्र तल से 5 हजार 222 फुट की ऊंचाई पर स्थित है।
 
मौसम विज्ञान एजेंसी ने ज्वालामुखी का स्तर 3 से 5 तक रहने अलर्ट जारी किया है और इस दौरान लोगों को वहां नहीं जाने की हिदायत दी है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हैती में 'मैथ्यू' से 877 लोगों की मौत