कुआलालंपुर। मलेशियाई पुलिस ने कहा है प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग किम जोंग-नाम की हत्या में जहरीली रसायन का इस्तेमाल किया गया था।
पुलिस ने कहा कि इस जहरीली रसायन को वीएक्स तंत्रिका एजेंट के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि मलेशिया के रसायन विभाग ने इस मामले में जांच के लिए उत्तरी कोरिया के एक व्यक्ति की आंख और चेहरे का नमूना लिया है।
गौरतलब है कि बीते सोमवार को मकाऊ में किसी विमान का इंतजार कर रहे जोंग-नाम पर हमला हुआ था जिससे उनकी मौत हो गई थी। आशंका है कि उनकी मौत जहर से हुई। दक्षिण कोरिया शुरू से आरोप लगाता रहा है कि इस हत्या के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ है। (भाषा)