बाइक पर स्टंट अक्सर युवाओं का शौक समझा जाता है। नए उम्र के लड़कें अक्सर ही सड़कों पर बाइक पर तेज रफ्तार के साथ तरह तरह के स्टंट करते नजर आ जाते हैं परंतु सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर चौंकना लाजिमी है। देखिए क्या है इस वीडियो में इतना खास।
इस वीडियो में स्टंट दिखा रहा इंसान कोई लड़का नहीं बल्कि कोई और ही है। बाइक पर स्टंट दिखाने वाला यह शख्स बांग्लादेश का निवासी है और बुजुर्ग है। उम्र के 80-साल गुजार चुके इस बुजुर्ग द्वारा बाइक पर दिखाए गए ये स्टंट आपको जरूर ही चौंका देंगे।