Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Dawood Ibrahim: दाऊद इब्राहिम की मौत पर क्या कहा छोटा शकील ने?

Advertiesment
हमें फॉलो करें dawood ibrahim
, मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (08:57 IST)
Dawood Ibrahim: भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी और माफिया दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर को लेकर उसके करीबी छोटा शकील ने बडा दावा किया है। शकील ने कहा है कि भाई की मौत की खबर कोई अफवाह है। वह 1000 फीसदी फिट हैं।

बता दें कि दाऊद इब्राहिम की मौत की खबरों पर उसके सबसे करीबी गुर्गे छोटा शकील ने यह दावा किया है। शकील ने टाइम्स ऑफ इंडिया को अंडरवर्ल्ड डॉन के पूरी तरह से सेहतमंद होने का दावा किया।

बता दें कि सोमवार से ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी में छिपे भारत के मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम की मौत की खबरें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि उसे पाकिस्तान में जहर देकर मार दिया गया है। पाकिस्तान में इसको लेकर इंटरनेट बंद से लेकर बड़ी हलचल की बात कही जा रही थी। हालांकि अब दाऊद के गुर्गे छोटा शकील ने इस खबर को गलत बताया है।

क्या कहा छोटा शकील ने : छोटा शकील ने कहा कि गलत मकसद से डॉन की गलत मौत की खबर को जब-तब उड़ाया जाता रहा है। छोटा शकील दाऊद का दायां हाथ माना जाता है। वह दाऊद के कारोबार के ग्लोबल ऑपरेशन्स की कमान संभालता है। डॉन की मौत की खबरों पर शकील ने कहा कि भाई से मुलाकात हुई है और वह बिल्कुल फिट हैं।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या ज्ञानवापी मस्जिद में होगी पूजा, आज आएगा हाईकोर्ट का फैसला?